कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से हुजूरपुर ब्लॉक के हरिहरपुर रैकवारी स्थित केपीएस पब्लिक स्कूल में टाक शो कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष भगवानदास लखमानी ने छात्र-छात्राओं को वन्यजीवों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में कई प्रकार के दुर्लभ वन्यजीव विचरण करते हैं। यह न केवल सैलानियों के आकर्षण का केंद्र होते हैं, बल्कि जंगलों की शोभा इन्हीं से है। उन्होंने चित्रों के माध्यम से कतर्निया की सुरम्यता को प्रस्तुत किया। अजीत प्रताप सिंह, अमन लखमानी, मुजीब खान, विनी कपूर, विवेक द्विवेदी, अखिल कुमार, नूरी सिद्दीकी व अन्य मौजूद रहे। मिहीपुरवा : मोतीपुर रेंज में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग व विश्व प्रकृति निधि के तत्वावधान में रैली निकाली गई। इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इको पर्यटन परिसर में पर्यावरण संरक्षण में वन्यजीवों की भूमिका विषय पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय वनाधिकारी आनंद आर्या, इरफान अंसारी, दबीर हसन, रमेश सिंह, जोखन, अब्दुल रसीद, राजेंद्र गुप्ता, रचना वर्मा व अन्य मौजूद रहे। बिछिया : कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मझरा बीट में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। क्षेत्रीय वनाधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव, लवलेश कुमार, रामकुमार, कौशल किशोर, अनिल कुमार, कमलेश, शोबरन व जयप्रकाश समेत अन्य मौजूद रहे।