दिल्लीसचिवालयमेंपर्यावरणमंत्रीइमरानहुसैनऔरउनकेस्टाफपरहुएहमलेकेमामलेमेंदिल्लीपुलिसनेतीसहजारीकोर्टकोअपनीस्टेटसरिपोर्टदीहै. […]
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : विधानसभा चुनाव में टिकट की आहट से पहले ही बगावत की सुगबुगाहट होने लगी है। टिकट की लाइन में लगे नेता दौड़ में पीछे रहने पर अलग-अलग सुर अलाप रहे हैं। कई ने तो शीर्ष नेताओं के इशारों को भांप लिया है। उन्हें इस बात का आभास हो गया है कि अब टिकट उनकी पहुंच से दूर है। ऐसे में वह अलग-अलग जगह पर कार्यकर्ता मीटिग कर शक्ति प्रदर्शन करने में जुटे हैं। इस शक्ति प्रदर्शन के बहाने जनता पर अपनी पकड़ दिखाने के साथ ही दबाव का भी खेल खेला जा रहा है। हालांकि यही उम्मीदवार मंच से आज भी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने की बात रहे हैं, लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञों के साथ ही जनता भी उनकी इस बात के मायने समझ रही है।