जासं,रसड़ा(बलिया):स्वस्थप्रतिस्पर्धासेजहांविकासकामार्गप्रशस्तहोताहैवहींदूसरीतरफप्रतिभागीछात्राओंकोआगेबढ़नेकीप्रेरणामिलतीह […]
शिक्षक शिवकुमार चौधरी के नेतृत्व में निकली रैली के माध्यम से लोगों को पॉलीथिन का प्रयोग न करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन से पर्यावरण को खतरा रहता है। पानी में डाला जाए तो पानी दूषित, जलाने पर वातावरण दूषित, जमीन में डालने पर भी बड़ा नुकसान होता है, इसलिए हम सभी को पॉलीथिन प्रयोग से पूरी तरह से बचना चाहिए, तभी पर्यावरण संरक्षित रहेगा। हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर शिक्षक सुरेश पाल, राघवेंद्र कुमार, आलोक कुमार, अनुज शर्मा, सुजीत, अरविद, रामनिवास, चंद्र प्रकाश, विपिन सिंह, दीपक राणा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।