पुलिसनेगोमतीनगरमेंइलाहबादविकासप्राधिकरणकेवीसीकेमकानमेंचलरहेसेक्सरैकेटमेंतीनकॉलगर्लकेसाथएकबसपानेताऔरकॉलेजप्रबंधकसहितआठलोग […]
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. एसएस फुलिया ने कहा कि देश की प्रगति के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मत का निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से प्रयोग करना चाहिए। प्रत्येक मतदाता को अपने जहन में इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि उसका नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार मतदाता सूची में शामिल नाम वाला व्यक्ति ही अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार रखता है। इसलिए सभी को मतदाता सूचियों में भी अपना नाम दर्ज करवाना चाहिए। वे शनिवार को लघु सचिवालय में मतदाता जागरुकता प्रचार रथ को हरी झंडी देने के उपरांत अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह प्रचार रथ जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में जाकर आमजन व युवाओं को अपने मत का प्रयोग करने के प्रति जागरुक करेगा तथा आमजन को चुनाव से संबंधित जरुरी जानकारी भी देगा। यह प्रचार रथ जिले के सभी 419 गांवों में जाकर आमजन को मतदान के प्रति जागरुक करने का काम करेगा। इस रथ में वीपीपैट, बेल्ट यूनिट तथा कंट्रोल यूनिट की जानकारी मास्टर ट्रेनर्स की ओर से दी जाएगी। एडीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में किसी भी व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग सुविधानुसार करने का अधिकार है। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार, एआईपीआरओ डॉ. नरेंद्र सिंह मौजूद रहे।