कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात टीचर्स कालोनी की बिजली व्यवस्था बल्लियों के सहारे हो रही है। एक ही बल्ली पर सैकड़ो तारों का मकड़जाल दिखाई देता है, जो दुर्घटना को दावत दे रहा है। मोहल्ले के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों से की। मोहल्ले के मोहित पांडेय, विनय तिवारी, कमलेश, बड़े सिंह आदि का कहना है कि बिजली व्यवस्था की खराब स्थिति है। बांस बल्लियों पर तार लटके हुए हैं। अक्सर तार टूट कर जमीन पर गिर जाते हैं। जिससे राहगीरों की जान पर आफत बनी रहती है। टीचर कालोनी के विकास वर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है। विभाग को बांस-बल्ली हटाकर पोल की व्यवस्था करनी चाहिए। एसडीओ विद्युत विवेक कुमार ने बताया कि जहां खंभे नहीं हैं। उनका जल्द सर्वे कराकर विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी।