कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
शहर के माल गोदाम रोड पर स्थित अभिनंदन बैंक्वेट हाल में बुधवार को सत्संग का आयोजन किया गया। गुरु पूजन के तहत आयोजित कार्यक्रम में कथावाचक ने गुरु-शिष्य परंपरा पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरु व शिष्य के संबंध अगाध प्रेम पर आधारित हैं। शिष्य का अगर कर्तव्य हैं, तो गुरु भी उनको मोक्ष मार्ग दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि भक्ति मंत्र का कोई मूल्य नहीं है। भगवान बिना भक्ति के किसी के पास नहीं आते। सत्संग के दौरान भजन गायक व कलाकारों ने भजन से साधकों को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। भगवान श्रीकृष्ण को भोग भी लगाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल व प्रदीप अग्रवाल को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन कुश बंका ने किया। इस मौके पर आयोजक विमल टेकड़ीवाल, बीना टेकड़ीवाल, सुनीता अग्रवाल, पल्लवी केडिया, ईशा केडिया, अल्का टेकड़ीवाल, मनीष पोद्दार आदि मौजूद रहे।