कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
शहर के अबूबकर नगर मोहल्ला निवासी आंचल जायसवाल उम्र 16 वर्ष पुत्री दिनेश व पिपरा चंद्रभान गांव में सूरज प्रसाद 16 पुत्र शिव प्रसाद के घर पहुंच कर जिलाधिकारी किशोर ने दोनों युवा मरीजों को पौष्टिक खाद्य सामग्री व फल वितरित किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि टीबी के उन्मूलन के लिए रेड क्रास सोसाइटी व अधिकारी गण टीबी के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को गोद ले रहे हैं। उसी क्रम में मैनें भी दो बच्चों को गोद लिया है। कहा कि टीबी की नियमित दवा छह माह तक चलनी चाहिए। बीच में दवा छोड़ने से संक्रमण और बढ़ जाता है, इसलिए बीच में दवा छोड़नी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मैं स्वयं इसकी मानीटरिग कर रहा हूं। कहा कि ताजा पका भोजन करें। हरी साग सब्जियों के सेवन के साथ ही फलों का सेवन अति आवश्यक है। कोई भी परेशानी हो तो आशा व टीबी विभाग के हेल्थ वर्कर को बताएं। कोई नहीं मिलता है तो नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर अपनी समस्या बता सकते हैं। टीबी उन्मूलन की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के देवेंद्र प्रताप सिंह, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, मान्धाता सिंह, मृत्युंजय पांडेय आदि मौजूद रहे।