पुलिसनेगोमतीनगरमेंइलाहबादविकासप्राधिकरणकेवीसीकेमकानमेंचलरहेसेक्सरैकेटमेंतीनकॉलगर्लकेसाथएकबसपानेताऔरकॉलेजप्रबंधकसहितआठलोग […]
पालोजोरी (देवघर): आगामी विधानसभा का चुनाव विभिन्न पार्टियां यूपी के तर्ज पर महागठबंधन बनाकर लड़ेगी और सारठ विधानसभा में गठबंधन की ओर से झाविमो चुनावी मैदान में पूरे दमखम के साथ प्रत्याशी उतारेगा। झाविमो के केंद्रीय महासचिव सह पार्र्टी प्रवक्ता अशोक वर्मा ने शनिवार को यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भी यहां से झाविमो प्रत्याशी की जीत हुई थी। बैठक में उन्होंने प्रखंड के सभी 25 पंचायतों में गठित किये गये पार्टी कमेटी की समीक्षा कर कार्यकर्ताओं को पूरे जोश के साथ काम करने को कहा। बताया कि 29 अप्रैल को पंचायत कमेटी की बैठक होगी, जिसमें चुनावी रणनीति बनेगी। कहा कि आने वाला समय झाविमो का है। हर जगह लोगों का प्यार पार्टी को मिल रहा है। मौके पर पार्टी के निवास मंडल, कार्तिक रजक, सिराज अंसारी, नसीम सयानी, अमित कुमार, विवेक यादव, पूरण भंडारी आदि उपस्थित थे।