कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
सोनारायठाढ़ी : प्रखंड के कुरूवा मोड़ के समीप मैदान में झाविमो के जरमुंडी प्रत्याशी डॉ. संजय कुमार के समर्थन में पार्टी सुप्रिमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि मेरी सरकार बनती है तो पारा शिक्षकों व आंगनबाड़ी सेविकाओं की सेवा स्थाई की जाएगी। भाजपा सरकार द्वारा सभी मर्ज किए गए विद्यालय को पुन: खेला जाएगा ताकि गांव के छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाई के लिए एक दो किलोमीटर दूरी तय करना नहीं पड़े। भाजपा शासन में सरकारी खजाने को लूटा गया व जनता को झूठा सब्जबाग दिखाकर ठगने का काम किया। वहीं प्रत्याशी डॉ. संजय ने झाविमो के चुनाव चिन्ह कंघी छाप पर बटन दबाने की लोगों से अपील की। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष नागेश्वर सिंह सिंह, हड्डी एवं नस रोग विषेशज्ञ डॉ. अंजय प्रवीण, जिप सदस्य चंद्रशेखर यादव, प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर यादव, सफीक अंसारी, दीपक यादव, हृदय यादव, दामोदर राउत आदि के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।