कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार हो रही चेन स्नैचिग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसओजी को लगाया था। शहर में लगे सीसी कैमरों के फुटेज से बदमाशों का चिन्हीकरण कर लिया गया था और उनकी तलाश की जा रही थी। रविवार की भोर में दो बदमाशों की लोकेशन ऊंचाहार में मिली। एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी ने शहर और ऊंचाहार पुलिस के साथ उनकी घेराबंदी की। ऊंचाहार के पूरे कुशल मजरे गोकना गांव के पास बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस की चेतावनी सुनने के बाद बदमाश रुके नहीं और फायरिग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस की गोली से घायल फतेहपुर के एजाज अहमद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके दूसरे साथी और लूट का माल खरीदने वालों की तलाश की जा रही है। चेन स्नेचर्स के गिरोह के सभी सदस्य फतेहपुर के बताए जा रहे हैं।