पुलिसनेगोमतीनगरमेंइलाहबादविकासप्राधिकरणकेवीसीकेमकानमेंचलरहेसेक्सरैकेटमेंतीनकॉलगर्लकेसाथएकबसपानेताऔरकॉलेजप्रबंधकसहितआठलोग […]
जसीडीह (देवघर) : देवघर प्रखंड के खोरीपानन गांव में झाविमो द्वारा आयोजित हल्ला बोल, पोल खोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार व्यापारियों की सरकार है। गरीब व किसानों के लिए किसी प्रकार की सुविधा बीते चार सालों में नजर नहीं आई है। कहा कि अगर भाजपा की अगली सरकार बनी तो वह गरीबों को भीख मांगने की भी बात कह डालेंगे। किसानों के हित की बात करने वाले प्रधानमंत्री किसानों के उत्पादित धान का समर्थन मूल्य 17 सौ रुपये प्रति क्विंटल घोषित कर दिया लेकिन आज तक किसानों की धान खरीदारी नहीं हो पाई है। किसान काफी कम दामों पर अपने उत्पादित धान को बाजार में बेचने पर मजबूर हो गए। केंद्र सरकार ने सभी वस्तुओं पर जीएसटी लागू कर दी लेकिन पेट्रोलियम पदार्थों पर आज तक लागू नहीं किया। सरकार की मनमानी नीति के कारण देश के किसान व कमजोर वर्ग के लोग खासा परेशान है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने प्रधानमंत्री काल में पार्टी दलबदल नीति के विरूद्ध एक ठोस का प्रावधान लाया था जिसके तहत दल बदलने वाली पार्टी उम्मीदवार की सदस्यता खत्म करने का निर्णय लिया गया था। आज झारखंड की भाजपा सरकार उस कानून को ताक पर रखकर आठ नए विधायकों की खरीद फरोख्त कर सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की। कार्यक्रम को पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, संतोष पासवान ने भी संबोधित किया।