कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
दस अप्रैल को कस्बे के ही किशोर के साथ मारपीट की गई थी। उससे पैर चटवाए गए थे। इस कृत्य के पांच-छह वीडियो घटना के चार दिन बाद वायरल किए गए थे। पुलिस ने वारदात वाले दिन ही एक नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया था। एफआइआर में जिसे नामजद किया गया, उसकी उम्र 18 वर्ष से कम थी, इसलिए उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। बाकी पांच अज्ञात की पहचान वीडियो के जरिए कराई गई और सभी को जेल भेज दिया गया। आरोपितों में से एक युवक पीड़ित किशोर का सजातीय है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील पासी की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपितों को जेल नहीं भेजा है। उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उनके साथ अनोद कुमार रावत, रमाशंकर, आरडी रावत, अंबेडकर पासी सहित करीब सौ लोग मौजूद रहे। विधायक पहुंचे पीड़ित के घर