कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
रायबरेली, संवादसूत्र। जहरीली शराब से हुई मौतों का यह क्षेत्र में दूसरा बड़ा मामला है। इसके पहले भी बछरावां में लगभग 5 वर्ष पूर्व जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत हुई थी। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था पुलिस प्रशासन भी पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई कर अपनी ज़िम्मेवारी पूरी कर ली थी। बता दें की मंगलवार देर रात पहाड़पुर गांव में शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। घटना की खबर पर मौके पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव समेत भारी मात्रा में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंच कर जांच में जुटे हैं।