कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
पंद्रह-बीस साल पुराने ब्रेकर में गड़बड़ी आ गई थी। दो माह से मरम्मत कर इस ब्रेकर से बिजली आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन कुछ देर चलने के बाद ब्रेकर में गड़बड़ी होने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो जाती थी। शुक्रवार को ब्रेकर में मेजर फाल्ट आ गया, लेकिन मरम्मत कर फिर इसी ब्रेकर से बिजली आपूर्ति करने का प्रयास किया गया। बार-बार प्रयास के बावजूद ठीक नहीं होने पर नया ब्रेकर बदलकर लगाया गया। इस उपकेंद्र से बरारी, औद्योगिक और डेडीकेटर फीडर से आपूर्ति की जाती है। दोपहर बारह बजे से शाम चार बजे तक ब्रेकर बदलने का काम चलता रहा। इस दौरान बरारी और औद्योगिक फीडर से जुड़े इलाकों की बिजली ठप रही, जबकि डेडीकेटर फीडर से संबंधित क्षेत्रों में निर्बाध आपूर्ति हुई।