कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
समारोह में उन्होंने कहा कि साहिबगंज के पांच प्रखंड में बाढ़ से लोग काफी परेशान हैं। पीडि़तों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। पशुओं को भी प्रशासन सुरक्षित स्थान पर ले जाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद से कोरोना संक्रमण से देश जूझ रहा है। तीसरी लहर को देखते हुए लोग सजग रहें। कहा कि बच्चों के लिए अभी स्कूल खोलना उचित नहीं प्रतीत हो रहा है। राज्य के समुचित विकास को सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री ने 6707.3 लाख रुपये की 35 योजनाओं का शिलान्यास तथा 1835.26 लाख की नौ योजनाओं का उद्घाटन किया। उपायुक्त रामनिवास यादव ने उनका स्वागत किया। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत अनेक लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री साढ़े तीन बजे पहुंचे। 40 मिनट तक रुकने के बाद बाढग़्रस्त इलाकों को देखने निकल गए।