कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा शनिवार को शाहकुंड थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी छोटे किसान भवेश मंडल, टुनटुन मंडल, परशुराम मंडल, मनोहर मंडल और बेचन मंडल को भुगतना पड़ा। बिजली विभाग ने उन्हें भी बिजली बिल का बकायादार बता उनका नाम बकायेदार की सूची में डालते हुए नोटिस जारी करा दिया था। जबकि उपरोक्त किसानों ने बकाया बिल का भुगतान 15 सितंबर 2021 को कर दिया था। विभागीय नोटिस मिलने से मानसिक रूप से परेशान पांचों किसान राष्ट्रीय लोक अदालत पहुंच बिजली से जुड़े मुकदमे की सुनवाई को गठित पीठ में पहुंच कर अपनी बात रखी। रसीद की फोटो कापी भी प्रस्तुत किया। मूल रसीद थाने में जमा करने की बात कही। पीठ में किसानों का पक्ष सुना गया तो उन्हें फौरी तौर पर राहत मिली। उपरोक्त किसानों की अर्जी पर जांच बाद शीघ्र निर्णय लेने की बात कही गई।