कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
विद्युत बोर्ड कुल्लू ने 350 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए हैं। विद्युत बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यदि उपभोक्ता बिजली के बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। कई बार उपभोक्ताओं को निर्देश भी जारी भी किए गए हैं कि उपभोक्ताओं बिजली बिल जमा करवाएं, लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। ऐसे में अब विद्युत बोर्ड सोमवार से लापरवाह उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटना शुरू कर देगा। नोटिस के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करवाने के आदेश जारी किए गए हैं। लापरवाह उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की सूची जारी कर दी है। सोमवार से कनेक्शन काटना शुरू कर दिया जाएगा। सभी से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द बकाया बिल की अदायगी की जाए अन्यथा इस बार दशहरे में उजाला नहीं रहेगा।