पुलिसनेगोमतीनगरमेंइलाहबादविकासप्राधिकरणकेवीसीकेमकानमेंचलरहेसेक्सरैकेटमेंतीनकॉलगर्लकेसाथएकबसपानेताऔरकॉलेजप्रबंधकसहितआठलोग […]
जागरण संवाददाता, मनाली : दस हजार फीट की ऊंचाई पर बनाई गई अटल टनल रोहतांग लाहुल के लिए वरदान साबित हुई है। अब सर्दी में भारी बर्फबारी होने के बाद भी लाहुल घाटी में ब्लैकआउट नहीं होगा। यहां की बिजली समस्या 12 महीने के लिए हल हो गई है। अटल टनल के अंदर पाइप के भीतर से गुजरने वाली 33 केवी की बिजली लाइन बिछने से लाहुल के लोगों को फायदा हुआ है। लाहुल के लोगों को अब थिरोट जल विद्युत परियोजना पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। सर्दी के दौरान बर्फबारी और ग्लेशियर गिरने से रोहतांग दर्रे से होकर जाने वाली बिजली की लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो जाती थी। ऐसे में घाटी की बिजली की आपूर्ति बंद पड़ जाती थी और लोगों को समस्या से जूझना पड़ता था। अब न केवल बिजली की तार टूटने का झंझट खत्म हुआ है बल्कि रोहतांग की अपेक्षा बिजली लाइन करीब 15 किलोमीटर कम हो गई है। पहले दूरी 30 किलोमीटर थी लेकिन अब 15 किलोमीटर कम हो गई है।