कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
किसान मंच के प्रांतीय अध्यक्ष लल्लन राय ने कहा कि कुछ बिदुओं को छोड़कर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून किसान हित में है। किसान आंदोलन के प्रणेता स्वामी सहजानंद सरस्वती का मानना था कि किसानों को एकजुट होकर बिना डरे व बिना रूके अपने हितों के लिए संघर्ष करना चाहिए क्योंकि यह देश किसानों का है। डा. रमेश राय ने कहा कि स्वामी सहजानंद इस देश के सबसे बड़े किसान संगठनकर्ता एवं आंदोलनकर्ता थे। उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए कृषि कानून बिल की खामियों के लिए तत्काल किसान संगठनों को सरकार से बातचीत कर हल निकालने की पहल करनी चाहिए, जिससे किसानों का हित सुरक्षित हो सके। कार्यक्रम का शुभारंभ किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन राय ने किया। अध्यक्षता कामता प्रसाद राय व संचालन रमेश राय ने किया। संगोष्ठी में रवींद्रनाथ राय, जयप्रकाश राय, गनेश यादव, संजय राय, लोरिक यादव, धर्मेंद्र राय, मनीष कुमार, जयशंकर राय, रमाशंकर यादव आदि थे। अमीरी, गरीबी के बीच बढ़ रही खाई