पुलिसनेगोमतीनगरमेंइलाहबादविकासप्राधिकरणकेवीसीकेमकानमेंचलरहेसेक्सरैकेटमेंतीनकॉलगर्लकेसाथएकबसपानेताऔरकॉलेजप्रबंधकसहितआठलोग […]
बारा, गहमर, कुतुबपुर, मगरखाई, भतौरा, दलपतपुर, सायर, देवल, सुरहा, बरेजी, अमौरा आदि गांवों में सब्जी की खेती बड़ी संख्या में किसान करते हैं। मौजूदा समय में किसान टमाटर, बैगन, भिडी, परवल, नेनुआ, लौकी और कैरैले का उत्पादन कर रहे हैं। सब्जियों में इन दिनों फली छेदक कीटों का प्रकोप हो रहा है। कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का असर भी होता न देख अब उपज प्रभावित होने का डर सताने लगा है। बारा के मंटू सैनी, फूलचंद कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, मुखराम कुशवाहा, अशोक पासवान आदि का कहना है कि टमाटर और बैगन में इस समय फल लग रहे हैं, लेकिन फली छेदक कीटों के प्रकोप से फसल प्रभावित हो रही है।