पुलिसनेगोमतीनगरमेंइलाहबादविकासप्राधिकरणकेवीसीकेमकानमेंचलरहेसेक्सरैकेटमेंतीनकॉलगर्लकेसाथएकबसपानेताऔरकॉलेजप्रबंधकसहितआठलोग […]
पहले सालों-साल और महीनों बिजली बिल जमा नहीं होने पर उपभोक्ताओं की बिल देखकर सिर में दर्द हो जाता था। कई लोग लापरवाही के कारण महीनों तक बिल का भुगतान नहीं करते थे। ऐसे में बिजली का बिल आते रहता था। अब डिजिटल मीटर लगने के बाद बिना बिल अग्रिम राशि देकर ही बिजली आपके घर पहुंचेगी। इस सिस्टम आने से विभाग को बिजली चोरी का नुकसान भी नहीं उठाना होगा। अगले दो महीना के अंदर हर उपभोक्ताओं के घर नया डिजिटल मीटर लग जाएगा। डिजिटल मीटर नहीं लगाने वाले ऊपभोक्ताओं की तत्काल बिजली काट दी जाएगी। इसके बाद अगले छह महीना तक बिजली का नया कनेक्शन नहीं मिलेगा।