कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
नगर स्थित मार्केटिग के धान क्रय केंद्र पर सरकार के निर्देश के मुताबिक 15 नवंबर से धान की खरीदारी शुरू हो गई है। एक माह में अब तक 400 किसान केंद्र पर पहुंचे हैं, जिनमें से 101 किसानों का 5558 क्विंटल धान की खरीदारी हो चुकी है। अब भी प्रतिदिन लगभग दर्जनभर किसान आनलाइन पंजीकरण कराने के बाद बिक्री के लिए केंद्र पर पहुंच रहे हैं। केंद्र पर बोरी, सुतली, तराजू आदि की व्यवस्था ठीक है। किसान धान बेचने की जल्दबाजी में हैं। आनलाइन पंजीकरण कराने के बाद एसडीएम कार्यालय से सत्यापन कराकर किसान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। यहां रजिस्टर में किसानों के नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर उन्हें धान लाने की तिथि बताई जा रही है। सीनियर मार्केटिग इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि जिन किसानों का खाता चालित स्थिति में है और केवाइसी हुआ है, उनके खाते में तीन दिन के भीतर बिक्री राशि सरकारी मूल्य 1940 रुपये प्रति क्वितल के हिसाब से उनके खाते में चली जा रही है। जानकारी दी कि सैदपुर तहसील में मार्केटिग के दो, पीसीएफ व यूपीएसएस के पांच-पांच एवं पीसीयू का एक केंद्र है। सभी केंद्रों पर नजदीकी किसान धान लेकर पहुंच रहे हैं। किसान धैर्य रखें, सभी लोगों के धान की खरीद कर ली जाएगी। प्रतिदिन सात-आठ किसानों के धान की खरीद की जा रही है।