कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
जागरण संवाददाता़, गाजीपुर : कृषि विभाग की ओर से बुधवार को जिले के सात ब्लाकों में किसान मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सोलर पंप योजना, कृषि सिचाई योजना, वर्मी कंपोस्ट योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना आदि कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी संबंधित विभागीय अधिकारियों ने दी। कृषि संबंधित स्टाल भी लगाए गए थे।