कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
डोमचांच: कोडरमा प्रखंड में स्थित बैजलाडीह (खरकोटा) में रविवार को भीमराव अंबेडकर जयंती मनाया गया।कार्यक्रम का शुरुआत डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गगन कुमार ने किया। वहीं कार्यक्रम के कहा कि बाबा साहेब एक महान शिक्षाविद् ,अर्थशास्त्री तथा समाज सुधारक थे। उन्होंने अपनी प्रतिभा व कौशल से असमानता के खिलाफ संघर्ष किया। मौके पर मनोज दास,भीखी पासवान, भिगो दास, सुनील कुमार दास, संतोष दास, राहुल कुमार दास, गोविद कुमार, सूरज कुमार, आनंद कुमार, संजीत कुमार, आशा भारती, किरण कुमारी, संतोषी देवी, महावीर दास, लेखो दास ,टेकलाल दास, महादेव दास, उमेश दास, हीरामन दास, प्रयाग दास, भुवनेश्वर दास, पंकज कुमार ,इंद्रदेव दास, आशीष कुमार आदि थे।