-मिलनमोड़मेंसैकड़ोंगोरखाथामेंगेभाजपाकाझंडा-सांसदबताएंगेकिकैसेगोरखाओंकोकियाजारहाभ्रमितजागरणसंवाददाता,सिलीगुड़ी:भारतीयजनतापार […]
रामसनेहीघाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी को देकर समस्या के निस्तारण की मांग की। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेम नारायण मिश्र ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसान विरोधी है। किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है और सरकार की ओर से पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता का दावा किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से किसानों को आवश्यकता के मुताबिक खाद उपलब्ध कराने की मांग की। उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य वीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री मुबस्सिर अहमद, इंद्र प्रताप सिंह, मनीष रावत, प्रेम चतुर्वेदी, राम विलास वर्मा, राजेश वर्मा सूर्य प्रकाश वर्मा, श्यामानंद मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, राम प्रकाश तिवारी, अनुपम सिंह, राजीव कुमार रावत, राम गजाधर रावत आदि मौजूद थे।