कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
उपायुक्त ने कहा कि योग कार्यक्रम के बाद राहगीरी का आयोजन किया जाएगा। राहगीरी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तनाव से मुक्ति दिलाना है। देश विदेश में राहगीरी का कार्यक्रम संडे फन डे के रूप में आयोजित किया जाता है, जिसमें बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी मिलकर हंसी का आनंद उठाते हैं। उन्होंने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। कहीं खेल का तो कहीं साइकि¨लग, स्के¨टग, पें¨टग, सड़क सुरक्षा, एरोबिक आकर्षण के केंद्र होंगे। बैठक में योग दिवस व राहगीरी कार्यक्रम के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी तय की गई। पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने कहा कि राहगीरी से संबंधित सभी इच्छुक संस्थाएं व प्रतिभागी बुधवार को प्रात: 7:30 बजे राव तुलाराम स्टेडियम में एकत्रित होंगे, ताकि उनका निर्धारित स्थान बताया जा सके।