कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत विद्यार्थियों का पंजीकरण अभियान आरंभ किया गया। साइट नहीं चलने के कारण विद्यार्थियों को दो दिन से पंजीकरण के लिए परेशान होना पड़ रहा है। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के अंतर्गत विद्यार्थियों को सौ घंटे का इंटर्नशिप कार्यक्रम चलाने होंगे। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है जो विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवो में इस कार्यक्रम को पूरा करेंगे। 31 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों को अपनी रिपोर्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एसपीएसओ.माय.गव.इन पर अपलोड करनी है। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के नोडल अधिकारी डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि करीब 250 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कि लिए प्रयास किया लेकिन साइट नहीं चलने के कारण समस्या आई। उम्मीद है एक दो दिन में साइट नियमित हो जाएगा।