नईदिल्ली।एककेबादएकघाटेमेंजारहेबैंकोंकोडूबनेसेबचानामोदीसरकारकेलिएनईचुनौतीबनगयाहै।पंजाबआणिमहाराष्ट्रको‑ऑपरेटिव्हबैंकलिमिटे […]
नेपाल की जनता समाजवादी पार्टी से सांसद रहीं सरिता गिरि ने एबीपी न्यूज से बातचीत में पिछले साल नेपाल की यात्रा पर आए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का जिक्र किया है। उनके मुताबिक उस दौरान ओली सरकार और जिनपिंग सरकार के बीच जिस तरह की संधि की गई थी, उससे जाहिर हो गया था कि नेपाल में चीन का दखल बढ़ना तय है। उन्होंने कहा, "स्पष्ट लगता है कि ये सिर्फ डेवलपमेंट्स पार्टनर्स के बीच में या फिर दो अंतरराष्ट्रीय संबंध रखने वाले देश के बीच में हुई संधि नहीं है। इसका देश की गवर्नेंस के साथ, देश के एडमिनिस्ट्रेशन के साथ, देश की सुरक्षा पॉलिसी के साथ, इन सारी पॉलिसीज के साथ ...मतलब चीन और नेपाल के बीच में एक प्रकार के इंटीग्रेशन को खोजने का आशय या अर्थ दिखता है ये चिंता का विषय है; और अब लोग प्रश्न उठा रहे हैं। स्पेशियली यूथ लोग प्रश्न उठा रहे हैं। "