नईदिल्ली।एककेबादएकघाटेमेंजारहेबैंकोंकोडूबनेसेबचानामोदीसरकारकेलिएनईचुनौतीबनगयाहै।पंजाबआणिमहाराष्ट्रको‑ऑपरेटिव्हबैंकलिमिटे […]
नवाबगंज तहसील में धरने की अध्यक्षता लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शुक्ल ने की। उन्होंने कहा कि सरकार लेखपालों की जायज मांगों को निरंतर टाल रही है। ऐसे में धरना-प्रदर्शन की विवशता है। सरकार जब तक हमारी मांगे नहीं मानती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। दिनभर धरना देने के बाद शाम को कैंडल मार्च निकला जो पटेल तिराहा, जनेस्मा व गन्ना कार्यालय परिसर होते हुए तक वापस तहसील में समाप्त हुआ। इसमें तहसील अध्यक्ष अनिल सिंह, इमरान अहमद, उमेश सिंह, महेश वर्मा, दिलीप मिश्र, श्रीनाथ सिंह व मयंक तिवारी आदि शामिल रहे।