कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
झुमरीतिलैया (कोडरमा): झुमरीतिलैया मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में अड्डी बांग्ला स्थित दुर्गा मंडप में मधुमेह एवं रक्तचाप जांच एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 92 पुरुष महिलाओं का मधुमेह एवं रक्तचाप की जांच की गई। मौके पर मंच के मयूमं के अध्यक्ष रितेश दुग्गड़ ने कहा कि आज की भाग दौड़ की जिदगी में अनियमित खान पान एवं ़फास्ट फूड की वजह से इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में जागरूकता से ही इस पर बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि मंच का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा है और मनुष्य जीवन स्वस्थ रहे, इसके लिए मंच के द्वारा समय-समय पर स्वस्थ शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च के पूर्व झुमरी तिलैया गौशाला में गौ आहार वितरण, अप्रैल माह में बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान के तहत दो दर्जन बालिकाओ को गोद लेकर पढ़ाने, स्कूलों से आधी फीस माफ कराने एवं आधी फीस मंच के द्वरा उपलब्ध कराने के साथ-साथ कॉपी किताब, बैग, जूता-मोजा आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। वही अप्रैल माह में ही अमृत धारा योजना के अंतर्गत शहर में 21 प्यायू केंद्र खोले जाएंगे एवं अप्रैल माह में मंच की नई कमेटी पदभार ग्रहण करेगी। कार्यक्रम में मंच के संयोजक अर्जुन संघई, कार्यक्रम के परियोजना निदेशक राकेश भोजनवाला, विपुल चौधरी, गायत्री परिवार के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।