कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
झुमरीतिलैया (कोडरमा): रोटरी क्लब कोडरमा के तत्वाधान में आयोजित मतदाता जागरूकता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को किया गया। पूरे माह रोटरी क्लब के बैनर में मतदाता जागरूकता को लेकर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसने लगभग हर ब्लॉक में नुक्कड़ नाटक एवं संगीत के माध्यम से लोगों को मतदान क्यों जरूरी है का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिनके विजेताओं को कल के समारोह में पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएफओ सूरज सिंह, बीडीओ मिथिलेश चौधरी, बिदेश्वरी तमिल एवं शहर के जाने माने गायक श्री आदित्य राकेश शामिल थे ।कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर की। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बच्चों बहुत ही अनोखे अंदाज में स्वागत गान की प्रस्तुति की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी अध्यक्ष श्रीमती संगीता शर्मा ने अपने स्वागत संबोधन में सभी का स्वागत कर मतदान की महत्ता को समझाया। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है। वहीं रोटरी सचिव श्री अमित कुमार ने पूरे माह हुये मतदान जागरूकता के कार्यक्रम का विस्तार से बताया एवं सभी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। नुकड़ नाटक एवं संगीत की प्रस्तुति के लिए मॉडर्न पब्लिक स्कूल के पूरी टीम एवं बच्चों का धन्यवाद ज्ञापित किया। विशिष्ट अतिथि बीडीओ मिथिलेश ने कहा कि मतदान प्रतिशत में इ•ा़फा की लिए लोगों से अपील की एवम रोटरी क्लब के द्वारा किये गए कार्यक्रम में जिला के स्वीप कार्यक्रम में भाग लेने की लिए आभार प्रकट किया। वहीं शहर के जाने माने गायक एवं पुलिस कर्मी आदित्य राकेश ने अपने द्वारा रचित मतदान पर तैयार एक विशेष गाने एवं मधुर स्वर से पूरे कार्यक्रम में समा बांध दिया। मुख्य अतिथि डीएफओ सूरज सिंह ने कहा कि मतदान की महत्ता को बताते हुए स्वीप के द्वारा पूरे जिले मे हो रहे कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ रोटरी क्लब द्वारा हो रहे कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने क्लब जे द्वारा हो रहे कार्यों को प्रति सप्ताह सम्मानित किया जाना चाहिए, क्योंकि क्लब ने हर क्षेत्र को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य कर लोगो के लिए प्रेरणास्त्रोत बनाने पर बधाई दी एवं सभी लोगो को मतदान करने की शपथ ग्रहण करवाया। कार्यक्रम का संचालन सानंदा चौधरी ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन माला दारुका ने किया। :::::::: इन प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत:::::::::