पुलिसनेगोमतीनगरमेंइलाहबादविकासप्राधिकरणकेवीसीकेमकानमेंचलरहेसेक्सरैकेटमेंतीनकॉलगर्लकेसाथएकबसपानेताऔरकॉलेजप्रबंधकसहितआठलोग […]
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम लोगों के तनाव को कम करने तथा संडे को फन डे के रूप में मनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। राहगीरी का यह कार्यक्रम अपने आप में अनूठा कार्यक्रम होगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। कहीं खिलाड़ियों की प्रतिभा देखने को मिलेगी, तो कहीं रस्सा-कस्सी का खेल होगा। साईक¨लग, स्के¨टग, सड़क सुरक्षा, एरोबिक व योग का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने जिले के लोगों का आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेकर इस कार्यक्रम का भरपूर मजा लें। राहगीरी कार्यक्रम का समय प्रात: 5:30 बजे से प्रात: 8 बजे तक रखा गया है।