कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा (रेवाड़ी): यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र यादव ने कहा कि देश भर में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे है। भाजपा शासन में आधी आबादी को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस चाहती है महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिले। वे रविवार को गांव गुर्जर घटाल में यूथ कांग्रेस की ओर से आयोजित 'आधी आबादी-पूरा हक' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय ¨सह यादव, यूथ के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा आलुवेरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास व राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव तथा महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम से पूर्व कापड़ीवास कट के निकट राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया तथा चिरंजीव राव के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल तक रोड शो भी निकाला गया।