कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: शहर में रविवार को रेजांगला पार्क के नजदीक राजेश पायलेट चौक पर तीसरे राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार सुबह तक जारी रहा। बारिश के कारण राहगीरी का जश्न भी फीका रहा। बारिश के कारण पूर्व में हुए कार्यक्रमों की अपेक्षा रविवार को लोगों की भागीदारी कम रही। कार्यक्रम में आए लोगों ने प्राकृतिक रेन डांस का जम कर लुत्फ उठाया। ढाई घंटे चले कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल भी मौजूद रहे और लोगों व बच्चों को प्रोत्साहित किया। कालेजों की छात्राओं ने फिल्मी गीतों, हरियाणवी, राजस्थानी गानों पर सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों ने खेलकूद, साइक¨लग व स्के¨टग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।