पुलिसनेगोमतीनगरमेंइलाहबादविकासप्राधिकरणकेवीसीकेमकानमेंचलरहेसेक्सरैकेटमेंतीनकॉलगर्लकेसाथएकबसपानेताऔरकॉलेजप्रबंधकसहितआठलोग […]
भाड़ावास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वनमहोत्सव पौधागीरी कार्यक्रम के रूप में मनाया गया। विद्यार्थी एक पौधा तर्ज पर लगाये गए पौधों को विद्यार्थियों के नाम पर वितरित किया गया। कार्यक्रम संचालक मनोज कुमार वशिष्ठ ने बताया कि प्राचार्य विजय कुमार शर्मा, गंगा देवी व राजकुमार यादव ने विद्यार्थियों को पौधगीरी कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के शिक्षकों वीना, नीतू, रीतू, अशोक, रचिता, चेतना, शीला, सरोज, सीमा, बिरेंद्र, ज्योति, पवन, मुख्याध्यापक सतपाल, अजय, कैलाश, पूनम, श्यामलता, राजकुमार, अर्चना, र¨वद्र व निशा ने एक एक पौधा लगाकर बच्चों को पौधागीरी कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने भी एक-एक पौध संरक्षण करने का संकल्प लिया।