पुलिसनेगोमतीनगरमेंइलाहबादविकासप्राधिकरणकेवीसीकेमकानमेंचलरहेसेक्सरैकेटमेंतीनकॉलगर्लकेसाथएकबसपानेताऔरकॉलेजप्रबंधकसहितआठलोग […]
मरकच्चो (कोडरमा) : अभाविप का महासंपर्क अभियान सेल्फी विद कैंपस यूनिट के अंतर्गत मरकच्चो सर्वोदय प्लस 2 विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, इंपीरियल पब्लिक स्कूल, डीएन उच्च विद्यालय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अभियान का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विकास कुमार ने कहा कि अभाविप का यह आयोजन एक अहम कार्यक्रम के रूप में चल रहा है। जिला सह प्रमुख संजय कुमार ने कहा कि अभाविप हीं एक ऐसा छात्र संगठन है, जो इस तरह का कार्यक्रम आयोजन करती है और विद्यार्थियों में जागरूकता लाने का कार्य करती है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित कुमार ने कहा कि अभाविप का यह अभियान कार्यक्रम 2018 से चलाई जा रही है और इस बार यह कार्यक्रम दस अगस्त तक चलाई जाएगी। विद्यार्थियों के बीच जाकर राष्ट्रवाद का अलख जगाया जायेगा। इस मौके पर प्रखण्ड संयोजक संदीप कुमार, जुगेश कुमार, धीरज पांडेय, मुना कुमार, पंकज कुमार, गौरी शंकर पांडेय, रोहित राम, चीकू समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।