कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
जागरण संवाददाता, रेवाडी: शहर के वृंदा रेजिडेंसी में हमारा परिवार संगठन की ओर से ध्यान, साधना, संकीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी एमपी गोयल ने ध्यान साधना कराते हुए कहा कि ध्यान अपने आपको जानने का सरलतम साधना है। नटराज संस्था के निर्देशक विनोद शर्मा ने संकीर्तन कराते हुए कहा कि संकीर्तन हमें परमात्मा की ओर आकर्षित करती है। संगठन के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि हमारे अंदर विद्यमान अनाहत नाद आत्मा का दिव्य संगीत है, जो ध्यान के शुरू में झींगुर की ध्वनि के रूप में सुनाई देता है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध संगीतज्ञ विजय भारती की प्रस्तुति पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। लाफ्टर की प्रमुख एक्सरसाइज का सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के संगठन मंत्री रमेशचंद शर्मा, संकल्प अकेडमी के निदेशक मुकुट अग्रवाल, समाजसेवी रवि अरनेजा, सोनिया कपूर, सुनीता नंदवानी, मधु गुप्ता, शशी जुनेजा, बीएसएनएल अधीक्षक चंद्रप्रभा मुछाल, राजबाला मेहता, दिव्य राजपाल, सरदार हरदीप ¨सह, पवन कुमार, नव प्रेरणा के प्रधान हरीश मलिक, शिक्षाविद् सीएल सोनी, प्रो. एचआर आनंद, प्रो. ईश्वर प्रसाद, राजेंद्र गेरा, राजेश चावला, राजेंद्र ¨सह, परमानंद वसु, अशोक जुनेजा, ओमप्रकाश, हरीश भल्ला, दिलीप गुलियानी, कुलदीप मेहता, ओपी कालड़ा, सुदर्शन कुमार, एसके मदान, शेखर तेजा ¨सह, आईडी शर्मा, हरिओम गुप्ता, पूर्णचंद पुन्हानी, प्रेमचंद शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।