पुलिसनेगोमतीनगरमेंइलाहबादविकासप्राधिकरणकेवीसीकेमकानमेंचलरहेसेक्सरैकेटमेंतीनकॉलगर्लकेसाथएकबसपानेताऔरकॉलेजप्रबंधकसहितआठलोग […]
चुनाव की कई स्थानों पर अजब-गजब की बतकही सुनने को मिलती है। बात ऐसी जिसमें विरोधाभास होता है, मगर आनंद भी आता है। एक नुक्कड़ पर कुछ लोग सरकार बनाने को लेकर चर्चा कर रहे थे। लाल टोपी वाली तो कोई फूल वाली सरकार बना रहा था। इसी दौरान उधर से गुजर रहे युवक ने चर्चा में शामिल होते हुए लोगों से वोट को लेकर मन्तव्य जानना चाहा तो सब बताने से कन्नी काटने लगे। बहुत कुरेदने पर कुछ लोगों ने तो अपनी बात स्पष्ट कर दी, लेकिन एक बुजुर्ग का जवाब और अंदाज अलहदा रहा। उसने कहा कि इनका वाट न देबै..लेकिन सरकार इहै बनी। युवक ने कुरेदा तो कहा-कुछ दर्द इनसे मिला हय मगर अउरेन से ई ठीक हयं।