कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
कोडरमा: मंडलकारा कोडरमा में रविवार को जेल अदालत एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि बंदियों को उनके अधिकारों के अनुरूप सुविधाएं मुहैया कराने के प्रति प्राधिकार संकल्पित है। सिंह ने बंदियों से प्ली बारगेनिंग के तहत दोष स्वीकार कर अपनी सजा कम कराने की अपील की। कार्यक्रम को जेल के पैनल अधिवक्ता शिवनंदन कुमार शर्मा एवं राजेश्वर प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन न्यायालय कर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया। मौके पर पैनल अधिवक्ता नीरा जायसवाल, शांति कुमारी, राजीव रंजन, राजेश प्रसाद कारा कर्मी एवं न्यायालय कर्मी संतोष कुमार एवं पीएलवी पाण्डेय शेखर सहित अन्य कई लोग मौजूद थे। पीएलवी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू