पुलिसनेगोमतीनगरमेंइलाहबादविकासप्राधिकरणकेवीसीकेमकानमेंचलरहेसेक्सरैकेटमेंतीनकॉलगर्लकेसाथएकबसपानेताऔरकॉलेजप्रबंधकसहितआठलोग […]
कोडरमा: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शनिवार को समाहरणालय परिषर में जिला शिक्षा अधिक्षक के कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय सांकेतिक धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविकांत तिवारी व संचालन विजय यादव व द्वारिका यादव ने संयुक्त रूप से किया। शिक्षकों ने सरकार द्वारा 3 महिने के अंदर नियमावली नहीं बनाने, लंबित मानदेय का भुगतान नहीं करने को लेकर ही धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। धरना को संबोधित करते हुए रविकांत तिवारी ने सरकार से शिक्षकों की मांगों को यथाशीध्र अपील की। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि लंबित मानदेय का भुगतान सरकार यथाशीध्र करे। वहीं कपिलदेव सिंह ने कहा कि 10 जूलाई से जिले के सभी शिक्षक बायोमेट्रिक हाजरी एवं ज्ञानसेतु कार्यक्रम का वहिष्कार करेंगें। मौके पर मनोज राणा, सुरेश प्रसाद यादव, रामसागर राणा, राजा बाबू, कैलाश यादव, रमेश यादव, प्रमोद भगत, बिहारी यादव, संजीत कुमार, गोपाल मेहता, काली पंडित, प्रवीण कुमार, महबूब आलम, रामदेव यादव, मुरली मनोहर, सुमन झा, महेश बैठा, सुनील कुमार, प्रेम कुमारी, रिकी कुमारी, नुनमन यादव, सकलदेव प्रसाद, सुमित्रा कुमारी, अर्चना मिश्रा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।