ब्रेकिंगन्यूज़हिंदीमेंसबसेपहलेपढ़ेंNews18हिंदी|आजकीताजाखबर,लाइवन्यूजअपडेट,पढ़ेंसबसेविश्वसनीयहिंदीन्यूज़वेबसाइटNews18हिंदी| […]
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अरविद कुमार सिंह गोप ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि किसानों की लड़ाई को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर अपनी लड़ाई समझ कर उनका हर स्तर पर साथ दें। क्योंकि जब तक यह जुल्मी जालिम सरकार किसान विरोधी बिल वापस नहीं लेती है तब तक समाजवादी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। गाजीपुर बार्डर पर दो किसानों की मौत हो गई है लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी है। सारी मर्यादा सरकार भूल चुकी है। उसे केवल बस पूंजीपतियों की ही दलाली करनी है। आप सभी लोग अपने पोलिग बूथों पर मजबूती से लगकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें और साथ साथ जन विरोधी सरकार के काले कारनामों को भी उजागर करें। इस मौके पर मुख्य रूप से सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, हिमांशु यादव, प्रीतम सिंह वर्मा, संदीप सिंह, मो. सबाह, इंतखाब आलम नोमानी, आशीष आर्यन, राजेन्द्र वर्मा पप्पू, हशमत अली गुड्डू, हफीज सलमानी, हुमायूं नईम खां, सिपाही लाल यादव, अमित सिंह, बसंत गौतम, साफे जुबैरी, तौकीर कर्रार, नाजिमा बानो, काजमा बानो, ओम प्रभा, यशवन्त यादव, बीके सिंह, बबलू सिंह, शैलेश वर्मा, निर्मल वर्मा, कामता यादव, वीरेंद्र प्रधान, दीपक गुप्ता, यूसुफ अब्दुल्ला, अतुल सिंह, राम नरेश यादव आदि मौजूद रहे।