ब्रेकिंगन्यूज़हिंदीमेंसबसेपहलेपढ़ेंNews18हिंदी|आजकीताजाखबर,लाइवन्यूजअपडेट,पढ़ेंसबसेविश्वसनीयहिंदीन्यूज़वेबसाइटNews18हिंदी| […]
संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): समर्पण एवं नाबार्ड के सहयोग से नईटांड़ पंचायत भवन में आल्हो गांव के चयनित 150 महिलाओं का एलईडीपी अंतर्गत आजीविका संवर्द्धन हेतु 35 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एवं पूर्व प्रशिक्षित किसानों को प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, डीडीएम हरिदत पोद्दार, एलडीएम केसी दास, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक रूचि रश्मि, स्थानीय मुखिया कौशर प्रवीण, बेको पंचायत की मुखिया भीम कुमार यादव एवं समर्पण के सचिव इन्द्रमणि साहू आदि उपस्थित थे। मौके पर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने समर्पण के कार्याें की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज समर्पण जैसी कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सरकार की सक्रिय सहभागिता से विकास व परिवर्तन नजर आ रहा है। नाबार्ड के डीडीएम हरिदत पोद्दार ने कहा कि आप सभी जैविक खेती का प्रशिक्षण लेकर अपने-अपने खेतों में प्रयोग कर रही हैं। लेकिन अभी और भी सुधार व विस्तार की जरूरत है। एलडीएम केसी दास ने महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी रासायनिक खेती छोड़कर जैविक खेती की ओर बढ़ने की प्रशंसा की। उन्होंने महिला किसानों को कहा कि बैंक से ऋण जरूर लें एवं समय से वापस भी करें। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र अतिथियों के द्वारा दिया गया। प्रगतिशील महिला किसान ललिता देवी, पिकी देवी, गायत्री देवी, सहोदरी देवी आदि ने भी अपने अनुभवों का साझा किया। कार्यक्रम का संचालन धरनीधर प्रसाद ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से रामचन्द्र महतो, भारती किसान क्लब के अध्यक्ष खेमन साव, समर्पण के जितेन्द्र कुमार सिंह, चाइल्डलाइन समन्वयक सोनी कुमारी, बिनोद कुमार राणा, नरेन्द्र प्रसाद शर्मा, शम्पी मंडल, बंधनी कुमारी आदि का विशेष योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन कौशर प्रवीण ने किया।