कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : बावल स्थित सरवन इंटरनेशनल स्कूल में लेमोनेड पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को पेय पदार्थों के महत्व से अवगत कराया गया। बच्चों ने अपनी अध्यापिकाओं के सहयोग से पेय पदार्थ बनाना भी सीखा। विद्यालय प्रधानाचार्या हर्षलता ने बच्चों को पेय पदार्थों के बारे में जानकारी दी। विद्यालय चेयरपर्सन आशा यादव व हर्ष यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में कौशल विकास को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में विद्यालय की सह संचालिका सुख¨वदर कौर ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।