कोलकाता,आइएएनएस।सीबीआईनेअबपश्चिमबंगालस्कूलसेवाआयोगभर्तीघोटाले(WBSSCRecruitmentScam)मेंमनीट्रेल(धनकेहेरफेर)कापतालगानेकेलि […]
राहगीरी कार्यक्रम में किसी भी तरह की बाधा न आए, इसको लेकर राजेश पायलट चौक से आगे तक के लिए ट्रैफिक बाधित रहेगा। सुबह साढ़े पांच बजे कार्यक्रम की शुरूआत से ट्रैफिक बंद कर दिया जाएगा तथा 8 बजे खोला जाएगा। यातायात प्रभारी हरि¨सह ने बताया कि इस दौरान अंबेडकर चौक से आने वाला ट्रैफिक लियो चौक होते हुए पोसवाल चौक की तरफ से निकाला जाएगा। वहीं, गढ़ी बोलनी रोड से आने वाले ट्रैफिक को टोयटा मोड से आईओसी चौक से निकाला जाएगा।